मैं कुछ भी नहीं जानता हूँ
या सब कुछ जानता हूँ.
आँखें खोल कर देखूँ
तो सब कुछ जानता हूँ,
मूंद लूँ
तो कुछ भी नहीं.
बस मैं
बंद और खुली आंखें पहचानता हूँ.
किनसे क्या दिखता है,
फर्क़ यह मैं जानता हूँ.
खुली आंखों से दर्द दिखता है
जीवन का छल
कटु नग्न सत्य
अपना लघुत्व
और भी बहुत कुछ
जिससे भागता हूँ
इसलिये आँखें मूंदता हूँ,
या कहूँ, तो
मैं कुछ नहीं जानता हूँ.
या सब कुछ जानता हूँ.
आँखें खोल कर देखूँ
तो सब कुछ जानता हूँ,
मूंद लूँ
तो कुछ भी नहीं.
बस मैं
बंद और खुली आंखें पहचानता हूँ.
किनसे क्या दिखता है,
फर्क़ यह मैं जानता हूँ.
खुली आंखों से दर्द दिखता है
जीवन का छल
कटु नग्न सत्य
अपना लघुत्व
और भी बहुत कुछ
जिससे भागता हूँ
इसलिये आँखें मूंदता हूँ,
या कहूँ, तो
मैं कुछ नहीं जानता हूँ.
No comments:
Post a Comment