नव-नव मंगल जीवन शुभ हो,
कर्तव्य प्रेरणा प्रहसित मुख,
इच्छित फलप्रद सिद्ध भवे शुभ,
रहे प्रवहमान नित परम सुख;
मंगल जीवन आरोग्य सिद्ध हो,
शुभ संकल्प नित फलीभूत हो,
भाव-कलश यह मंगलकारी,
सुमन-संदेश का अर्पणकारी ;
सुमन- कुसुम- सा जीवन महके,
भाव कोकिला पंचम गाये,
बीते क्षण सुंदर सुन्दरतम,
भविष्य सिद्ध हो नित प्रसन्नतम;
सुखद-सौम्य रहें दिन सुंदर,
सद्-भाव का सतत्-संयोजन,
सुखमय हो यह वयष मित्रवर ,
श्रेष्ठ सौम्य विशद सुन्दरतम;
भवें सिद्ध संकल्प नव नूतन,
हँसीत प्रसन्नचित सुंदर जीवन,
नित दिवस सिद्ध हो मंजुतम,
शुभ संयोग संग सुखमय जीवन;
जीवन के विहसित उपवन में,
जीवन का हो हर क्षण सुंदर,
यह वयस सिद्ध हो सुन्दरतर,
जीवन बने मधुरिम सुन्दरतम ;
कर्तव्य प्रेरणा प्रहसित मुख,
इच्छित फलप्रद सिद्ध भवे शुभ,
रहे प्रवहमान नित परम सुख;
मंगल जीवन आरोग्य सिद्ध हो,
शुभ संकल्प नित फलीभूत हो,
भाव-कलश यह मंगलकारी,
सुमन-संदेश का अर्पणकारी ;
सुमन- कुसुम- सा जीवन महके,
भाव कोकिला पंचम गाये,
बीते क्षण सुंदर सुन्दरतम,
भविष्य सिद्ध हो नित प्रसन्नतम;
सुखद-सौम्य रहें दिन सुंदर,
सद्-भाव का सतत्-संयोजन,
सुखमय हो यह वयष मित्रवर ,
श्रेष्ठ सौम्य विशद सुन्दरतम;
भवें सिद्ध संकल्प नव नूतन,
हँसीत प्रसन्नचित सुंदर जीवन,
नित दिवस सिद्ध हो मंजुतम,
शुभ संयोग संग सुखमय जीवन;
जीवन के विहसित उपवन में,
जीवन का हो हर क्षण सुंदर,
यह वयस सिद्ध हो सुन्दरतर,
जीवन बने मधुरिम सुन्दरतम ;
No comments:
Post a Comment