Sunday, October 25, 2009

कैसे लिखूं.........

कुछ मैं भी लिखना चाहता हूँ, कहना चाहता हूँ, लेकिन पहले मुझे लोगों को सुनना भी होगा। यह कम थोड़ा मुश्किल जरुर है, उतने ही काम का है। कुछ भी लिखने से पहले लोगों को समझना पड़ता है, उनके अनुभवों में ख़ुद को ढालना पड़ता है। यहीं आत्मानुभूति की बात आती है। कोई कहता है कि साहित्य आत्मानुभूति होती है, कोई इसे परकीय-प्रवेश विद्या कहता है। इस लिए कभी-कभी उलझन में फँस जाता हूँ। क्या सही है, और क्या ग़लत।
अगर इसे पूर्णतया अनुभूति से जोड़ दिया जाए ,तब तो लिखने में भी काफ़ी दिक्कतें आ सकती हैं। एक अकेला आदमी कहाँ-कहाँ से अनुभव इकट्ठा करे, और तब जाकर लिखे। इसमे तो सारी जिन्दगी ही पार हो जायेगी। छूट तो थोडी बहुत लेनी ही पड़ती है, लेकिन छूट की परिधि तय कर पाना काफ़ी मुश्किल काम है। कैसे लिखूं , क्या लिखूं...यह सब सोचना पड़ता है। यही पर शायद समाज की जरुरत पड़ती है। अकेला आदमी समाज से उन अनुभवों का निचोड़ लेकर अपना बहुमूल्य समय बचा पाता है। मैं भी इस कोशिश में लगा रहता हूँ , कि दूसरों को भी महसूस करुँ। कहूँ तो, आत्मानुभूति और परकीय-प्रवेश विद्या का सम्मिश्रण होना चाहिए

बस इसी खोज में लगा हुआ हूँ.......तब तक अनगढ़ ही सही..........

3 comments:

Unknown said...

still u write in all this confusion
the confusion ,the fight inside,the fight outside the tussels will never end the confusions will never end still we write bcoz this is wat we term as

:::""""LIVING lIFE TRYING TO UNDERSTAND LIFE''''''''::::

Kasturi said...

Hi..well..i'm a student of English literature and a very average(going by ur standards even below average)hindi user. i never really bothered to explore our rich hindi literature until i came across a copy of 'Rashmirathi'..it was simply fab!!!! i must admit( read "i'm ashamed") that reading it was a difficult experience for me because every now and then i had to flip to the word-meanings given at the back to understand the whole thing but it was so riveting..awesome..it really whetted my appetite for hindi. so the point is that..i tried to read ur poetry..n then i faced the same problem :(..i really wish i could enjoy them but with my hindi..its a distant dream right now :)..n it is really amazing to see someone from our generation with such mindblowing hindi..because most of my friends are as bad as me or even worse at hindi. Kudos man!! keep writing such stuff so that hindi doesn't become alien in its own land.

ragini said...

वो लेखनी ही क्या जो गुलाम हो जाए...
वो लेखनी ही क्या जो किसी के नाम हो जाए...
लिखते रहो दोस्त बस दिल की आवाज़ पर...
जिंदगी की हर शाम लेखनी के नाम हो जाए....